अमेरिका के इंडियाना राज्य में एक व्यक्ति ने 29 साल के भारतीय मूल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। बीच सड़क कार में सवार दो लोगों की मामूली बहस हुई और गोली चल गई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई।
जानकारी मुताबिक, पुलिस ने बताया कि नवविवाहिता गेविन दासौर मैक्सिकन पत्नी के साथ घर जा रहे थे, तभी इंडी शहर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में एक चौराहे पर हुए विवाद के बाद आरोपी ने उन्हें गोली मार दी। दासौर आगरा के रहने वाले थे। उनकी शादी 29 जून को हुई थी।
वहीं यह घटना सोशल मीडिया काफी वायरल हो रही है। वीडियो में दासौर को चौराहे पर अपनी कार से बाहर निकलते और पिकअप ट्रक के ड्राइवर पर चिल्लाते हुए दिखाया गया है। फिर वह अपने हाथ में पिस्तौल से गाड़ी के अंदर बैठे व्यक्ति को मुक्का मारता है। जवाब में पिकअप ट्रक का ड्राइवर उसे गोली मार देता है। दौसार को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
खुद की जान बचाने के लिए चलाई गोली
वहीं दौसार की पत्नी विवियाना ज़मोरा ने पुलिस को बताया कि जब उसका खून बह रहा था, तो मैंने उसे पकड़ लिया और मैं एम्बुलेंस का इंतज़ार कर रही थी। पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए आरोपी ने अपनी रक्षा के लिए गोली चलाई होगी। पुलिस ने कहा, आगे की जांच के बाद और मैरियन काउंटी अभियोजक के कार्यालय से परामर्श के बाद, उस व्यक्ति को रिहा कर दिया गया।