ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर सिर्फ चार दिन रह गए हैं। पर नगर निगम प्रशासन की अनदेखी के चलते मंदिर को आने-जाने वाले कुछ रास्तों पर साफ-सफाई व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई है। जो निगम प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है कि सफाई व्यवस्था को लेकर पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं l
सड़कों पर कूड़ा और गंदा पानी इकट्ठा
सोढल जाते प्रमुख रास्तों में दोआबा चौक, टांडा फाटक से सोढल फाटक रोड के साथ-साथ अन्य सड़कों पर गंदगी, सीवरेज व बरसाती पानी दिख रहा हैl जोकि निगम प्रशासन की अनदेखी व सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहा हैl यहां यह बता दे कि निकाय मंत्री बलकार सिंह 2 दिन पहले ही क्षेत्र का दौरा करके गए हैं, सिर्फ प्रमुख जगहों को दिखाया गया है l अवस्था वाले क्षेत्रों में ले जाया भी नहीं गया था
मेले में आते हैं देश-विदेश से लोग
श्री सिद्ध बाबा सोडल मेले में देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग आते हैं I लेकिन गंदगी को देखकर जालंधर का क्या अक्ष पड़ेगा यह अब बताने की जरूरत नहीं I वही मंदिर में जाने वाले लोगों को भी गंदगी के आलम से गुजरना पड़ेगाI
निगम कर्मचारी सामान न होने का रोना रो चुके हैं
एक तरफ निगम प्रशासन जहां बड़े-बड़े सफाई व्यवस्था के दावे कर रहा है। वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। गंदगी के लिए कुछ हद तक निगम के आल्हा अफसर भी जिम्मेदार है क्योंकि कुछ दिन पहले ही निगम कर्मचारी सफाई व्यवस्था के लिए पूरा सामान न होने का रोना निगम कमिश्नर के समक्ष रो चुके हैं।
हालांकि निगम कमिश्नर की ओर से अफसरों को तुरंत सामान देने के आदेश दिए थे। लेकिन सफाई व्यवस्था के हालात देखकर लगता है कि निगम टीम को पूरा सामान अभी तक नहीं मिला हैI जोकि अवसरशाही की नाकामी को भी दिखा रहा है।