पूरे देश में कल (7 नवंबर) छठ पूजा का त्योहार मनाया जाएगा। जिसके चलते जालंधर में बस्ती बवा खेल नहर का वेस्ट हल्के से विधायक व कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मौके पर निगम कमिश्नर गौतम जैन को बुलाया और लोगों की मांगों का निपटारा करने को कहा।
सभी को दी बधाई
इस दौरान मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि छठ मैया का त्योहार पंजाब के जिलों में भी मनाया जाता है। उन्होंने सभी को बधाई दी। भगत ने कहा कि नहर में साफ-सफाई की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यहां पर सट्रीट लाइटों को भी ठीक करवाया जाएगा।
सभी मांगों का होगा निपटारा
वहीं, मंत्री ने आश्वासन दिया कि छठ पूजा सभी का त्योहार है। लोगों की सभी मांगों का निपटारा तुरंत किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिब्ध है। उन्होंने कहा कि नहर के पास सभी व्यवस्था आज शाम तक पूरी कर दी जाएगी।
शाम तक तैयारियां होंगी मुकम्मल
वहीं, कमिश्नर गौतम जैन ने कहा कि हम लोगों की व्यवस्था को पहल के आधार पर रखकर करेंगे। सभी समस्याओं को निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियों को आज शाम तक मुकम्मल कर दिया जाएगा।