केरल के वायनाड में तेज बारिश की वजह से अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड हुई। इसमें अब मरने वालों की संख्या 184 हो गई हैं और 130 लोग अस्पताल में हैं। वहीं 170 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है। कई पेड़ उखड़ गए हैं और नदियां उफान पर हैं। बता दें कि लैंडस्लाइड सोमवार 4 बजे के करीब मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में हुई थीं।
गृह मंत्री अमित शाह बोले- केरल को 1 हफ्ते पहले अलर्ट किया था
गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में जानकारी देते हुए बताया कि 23-24 जुलाई को ही केरल सरकार को अलर्ट किया गया था, सरकार समय रहते लोगों को हटाती तो इतना नुकसान नहीं होता।
मुंडक्कई में करीब 250 लोग फंसे
वायनाड का मुंडक्कई गांव लैंडस्लाइड की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां चूरलमाला को मुंडक्कई से जोड़ने वाला पुल बह गया है, जिससे क्षेत्र तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। मुंडक्कई में करीब 250 लोगों के फंसे होने की खबर है। वहीं देर रात तक 1 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया, 3 हजार लोगों को रिहैब सेंटर में भेजा गया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी किए
वायनाड लैंडस्लाइड के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कंट्रोल रूम बना दिया है। साथ ही दो हेल्पलाइन नंबर 8086010833 और 9656938689 जारी किए। केरल के स्वास्थ्य मंत्री ऑफिस ने बताया है कि वायनाड के चूरलमाला में घायलों का इलाज करने के लिए एक मस्जिद और मदरसे में टेम्परेरी हॉस्पिटल बनाया गया है।
केरल में 2 दिन के राजकीय शोक का ऐलान
हादसे के बाद राज्य में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। 12 जिलों में स्कूल-कॉलेज में आज छुट्टी घोषित कर दी गई। केरल यूनिवर्सिटी ने 30 और 31 जुलाई को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने वायनाड और पड़ोसी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 2 अगस्त के लिए भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
राहुल गांधी-प्रियंका गांधी ने रद्द किया दौरा
खराब मौसम के कारण राहुल गांधी का वायनाड दौरा स्थगित हो गया है। उन्होंने इस मामले की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने कहा कि 'प्रियंका और मैं भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए वायनाड जाने वाले थे। लेकिन लगातार बारिश और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण हमें अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया है कि हम उतर नहीं पाएंगे। मैं वायनाड के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम जल्द से जल्द दौरा करेंगे।