महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच सभी राजनीतिक दल पूरी तरह एक्टिव है। राज्य में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधे टक्कर है। लेकिन इस बार मुख्य मुकाबला किसी दो पार्टी नही बल्कि राजनीतिक गठबंधनों के बीच है। लेकिन इसी बीच शनिवार को आंध्र प्रदेश के अमरावती में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बैग की तलाशी ली गई।
बता दें कि बीते दिन गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की भी चेकिंग की गई थी। वहीं, राहुल गांधी के बैग की तलाशी लेने वाली वीडियो भी सामने आई है। चेकिंग के एक वीडियो में अधिकारियों का एक समूह राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेता नजर आ रहा है, जबकि राहुल गांधी हेलिकॉप्टर के पास खड़े हैं।
अधिकारी जांच कर रहे थे कि इस दौरान राहुल गांधी चल दिए और पीछे खड़े पार्टी नेताओं से मुलाकात करने लगे।
23 नवंबर को आएगा रिजल्ट
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने है। जिसमें सभी 288 सीटों के लिए एक चरण में मतदान होगा। चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।