केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। इस दौरान आज हिंगोली में उनके हेलीकॉप्टर के चेकिंग हुई है। बताया जा रहा है कि शाह का हेलीकॉप्टर जैसे ही हिंगोली में लैंड किया वैसे ही मौके पर चुनाव आयोग के अधिकारी वहां पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर और उनके बैग की चेकिंग की।
इससे पहले शिवसेना यूबीटी नेता का हेलीकॉप्टर किया गया चेक
बता दें कि इससे पहले शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस का भी हेलीकॉप्टर चेक किया गया था। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का बैग चुनाव अधिकारियों ने चेक किया, जिसके बाद उन्होंने भारसभा में बीजेपी पर हमला बोला था और पूछा था कि क्या अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना बैग चेक करेंगे।
चुनावी सभा में अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोला
जिसके बाद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बैग की जांच भी चुनाव आयोग ने कर ली है। हिंगोली में एक प्रचार सभा के लिए जाते समय चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त अधिकारियों ने अमित शाह का बैग चेक किया। हिंगोली की चुनावी सभा में अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोला है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि सोनिया जी ने अब तक राहुल के नाम के विमान को 20 बार लैंड कराने का प्रयास किया है और 20 बार ये प्लेन क्रैश हो गया।