देश के कई राज्यों में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही। वहीं केरल के वायनाड में तेज बारिश की वजह से 4 अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड हुई। इसमें अब तक 119 लोगों की मौत हो चुकी है और 116 अस्पताल में हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है।
एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे
रेस्क्यू के लिए SDRF और NDRF की टीम मौके पर मौजूद है। कन्नूर से आर्मी के 225 जवानों को वायनाड के लिए रवाना किया गया है। इसमें मेडिकल टीम भी शामिल है। इसके अलावा एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं।
आज भी भारी बारिश की संभावना
वायनाड के 4 गांव- मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में लैंडस्लाइड की घटना हुई है। जिसके कारण 4 गांव बह गए। घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां भी बह गईं। वहीं मौसम विभाग ने आज भी वायनाड के अलावा कोझिकोड, मल्लपुरम और कसारागोड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। यानी आज भी यहां भारी बारिश होने की संभावना है।
17 राज्य में भारी बारिश का अलर्ट
वहीं आज देश के 17 राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमे गोवा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, केरल, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, झारखंड शामिल है।