देश के कई राज्यों में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही। वहीं केरल के वायनाड में तेज बारिश की वजह से अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड हुई। इसमें अब तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है और 116 अस्पताल में हैं । वहीं 400 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है। कई पेड़ उखड़ गए हैं और नदियां उफान पर हैं।
केरल में 2 दिन के राजकीय शोक का ऐलान
हादसे के बाद राज्य में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। 12 जिलों में स्कूल-कॉलेज में आज छुट्टी घोषित कर दी गई। केरल यूनिवर्सिटी ने 30 और 31 जुलाई को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने वायनाड और पड़ोसी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 2 अगस्त के लिए भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
राहुल गांधी-प्रियंका गांधी ने रद्द किया दौरा
खराब मौसम के कारण राहुल गांधी का वायनाड दौरा स्थगित हो गया है। उन्होंने इस मामले की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने कहा कि 'प्रियंका और मैं भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए वायनाड जाने वाले थे। लेकिन लगातार बारिश और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण हमें अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया है कि हम उतर नहीं पाएंगे। मैं वायनाड के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम जल्द से जल्द दौरा करेंगे।