मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल ने अपनी सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट का रुख किया है। कपल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अपनी सुरक्षा को लेकर याचिका डाली है और जान-माल की सुरक्षा मांगी है। बीते दिनों बाबा बुड्ढा दल के निहंगों ने कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर आकर हंगामा किया था और अल्टीमेटम भी दिया।
कपल ने हंगामे के बाद जारी की थी वीडियो
इसके बाद कुल्हड़ पिज्जा कपल ने सोशल मीडिया वीडियो जारी की थी। जिसमें सहज अरोड़ा ने कहा कि पिछले 2-3 दिन से सवाल उठ रहे हैं कि मैं दस्तार सजा सकता हूं या नहीं, इस चीज का जवाब लेने के लिए मैं पूरे परिवार समेत जल्द ही श्री अकाल तख्त साहिब जाकर एक अर्जी दूंगा। जहां मैं गलत हूं तो मुझे सजा दी जाए, मुझे पूरा विश्वास है कि हमें इंसाफ दिलवाया जाए। हमारी सिखों की सर्वोच्च संस्था ही सही और गलत का ठीक चुनाव कर सकती है।
पुलिस और श्री अकाल तख्त से भी मांग चुके हैं सुरक्षा
सहज अरोड़ा ने आगे कहा कि मैं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार यह भी कहना चाहूंगा कि हमारे परिवार की सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाए। प्रशासन से भी यही मेरी अपील है कि वह हमारे परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें। बार-बार हमारे रेस्टोरेंट के बाहर इस तरह का माहौल न बने, हमें हरासमैंट न महसूस करनी पड़े।
निहंगों ने 18 अक्टूबर तक का दिया है अल्टीमेटम
निहंगों ने कहा था कि अगर वह वीडियो डिलीट नहीं करता तो उसके खिलाफ वह सख्त एक्शन लेंगे। वह जेल जाने से नहीं डरते, वह इस मामले को लेकर रोष जाहिर रखेंगे। निहंगों ने कुल्हड़ पिज्जा कपल को 18 अक्टूबर तक अपने सभी वीडियो डिलीट करने को कहा है और अगर वह ऐसा नहीं करते तो वह खुद एक्शन लेंगे।