ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : सोशल पर कुछ दिन पहले वायरल हुई मशहूर कपल की आपत्तिजनक वीडियो को लेकर एक बार फिर सहज अरोड़ा का बयान सामने आया है। इस दौरान उन्होंने रोते हुए कहा कि उक्त वायरल हो रही वीडियो सही या गलत मैं इसके बारे में कुछ नहीं कहूंगा।
सहज अरोड़ा ने कहा कि इस समय वायरल वीडियो को लेकर उनके घर में खुशियों की जगह शोक जैसा माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस माहौल से हम गुजर रहे है यह हम ही जानते है। सहज ने कहा कि वह 2 दिन पहले उक्त वायरल वीडियो को लेकर लाइव अपनी बातें रखी थी।
उन्होंने कहा कि हमारे घर में मातम जैसा माहौल बना हुआ है। सहज ने कहा कि पता नहीं हम कल जिंदे रहे या ना रहे। हम इस समय सोशल मीडिया पर जो कुछ चल रहा उससे काफी ज्यादा परेशान हो गए है। सहज ने रोते हुए कहा कि मुझे लगता है कि कोई भी इंसान इस तरह की वीडियो को वायरल नहीं करना चाहेगा।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपनी जिंदगी में कुछ ना कुछ करता है। कुछ की बातें छिप जाती है तो कुछ की सामने आ जाती है। सहज ने रोते हुए कहा कि वायरल हो रही वीडियो रूक सकती थी। आज से 15 दिन पहले इस मामले में जब हमें ब्लैकमेल किया गया था तो उस समय हम पुलिस थाने में गए थे।
सहज ने कहा कि उस समय थाने में हमे यह लगा कि पैसों की डिमांड के कारण वीडियो वायरल को लेकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। उक्त लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लड़की ने वीडियो वायरल करनी थी तो उससे पहले उसने मैसेज किया जो सहज ने अपनी इस वीडियो में दिखाया है।
जिसमें उसने बताया है कि उक्त लड़की ने मैसेज में पैसों की मांग की थी। इस दौरान उक्त लड़की ने अकाउंट नंबर भी मैसेज किया था और कहा था कि इस खाते में 20 हजार रुपए डाल दो नहीं तो उक्त वीडियो करण दत्ता को कल 2 बजे तक वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।
सहज ने कहा कि वीडियो को वायरल करने के मैसेज में नाम लिखे इस लड़के का बड़ा हाथ है। सहज ने आरोप लगाते हुए कहा कि वीडियो वायरल करने वाला यह इंसान कल लाइव होकर हमारे बारे में गलत बातें कर रहा है। उक्त व्यक्ति ने पहले भी हमें परेशान किया है। उसने उक्त व्यक्ति को फोन किया, उसके पास कॉल के सबूत भी है, लेकिन इस व्यक्ति ने कोई फोन नहीं उठाया। व्यक्ति ने सब कुछ पहले से ही प्लान कर लिया हुआ था।
सहज ने कहा कि कल उक्त व्यक्ति लाइव होकर हमारे बारे काफी कुछ गलत बोल रहा है। सहज ने रोते हुए कहा कि उक्त व्यक्ति ने हमारी जिंदगी का इतना बुरा हाल कर दिया है कि हम अब ना ईधर के रहे और ना ही उधर के रहे।
सहज ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त व्यक्ति ने एक ही झटके में सब कुछ छीन लिया है। सहज ने कहा कि इस व्यक्ति ने कारण इस समय हमारे घर में मृग का माहौल बना हुआ है। इस दौरान सहज ने लोगों से हाथ जोड़कर अपील की है कि इस वीडियो को आगे वायरल ना किया जाए।
सहज ने कहा कि उसकी पत्नी की हालत बहुत खराब हो रखी है। वह सही से कुछ खा भी नहीं पा रही। हम बहुत ही मुश्किल से उसे कुछ खिलाने की कोशिश कर रहे है। इस दौरान सहज ने रोते हुए हाथ जोड़कर एक बार फिर से लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप भी सब परिवार वाले है।
आपके घर में भी मां-बहन और बेटी है। उन्होंने कहा कि आज जो उसके साथ हुआ है कल किसी के साथ भी हो सकता है। एक बार अपने आप को हमारी जगह पर रखकर देखना कि हम किसी बुरे हालात से गुजर रहे है। सहज ने रोते हुए कहा कि हम अपने घर का दरवाजा खोलकर बाहर जाने के काबिल भी नहीं रहे है। सहज ने रोते हुए कहा कि उक्त व्यक्ति हमारे खिलाफ काफी गलत बोल रहा है।