कपूरथला में सुभानपुर पुलिस ने गांव लखन के पड्डे से 150 अफीम के पौधों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्ता सूचना के आधार पर की है।
डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह व थाना सुभानपुर के एसएचओ एसआई अमनदीप कुमार की निगरानी में एएसआई लखबीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मुखबिर खास की सूचना पर दबिश देकर गांव लखन के पड्डे में बलविंदर सिंह के खेत से 150 पौधे अफीम के पौधे बरामद किए। पुलिस ने पोस्त (अफीम) के पौधों खुद उखाड़कर जब्त किए, जिनका वजन 11 किलो 400 ग्राम है। थाना सुभानपुर में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।