बॉलीवुड एक्टर व मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत हमेशा ही अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। कंगना ने एक बार फिर ऐसा क्या बयान दे दिया की वह चर्चाओं में है। सांसद ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून फिर से लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये तीनों कानून किसानों के हक में थे और केंद्र सरकार से तीनों कानूनों को वापस लाने की मांग करनी चाहिए।
ये विवादित बयान हो लेकिन किसान प्रमुख हिस्सा
कंगना रनौत ने कहा हो सकता है ये विवादित बयान हो लेकिन किसान हमारे देश के विकास का प्रमुख हिस्सा हैं। केवल कुछ एक राज्यों ने इन कृषि कानूनों को लेकर आपत्ति जताई थी। भाजपा सांसद ने कहा मैं किसानों से हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि इन कृषि कानूनों को वापस लाने के लिए वह खुद आगे आएं और इनकी मांग करें।
कंगना रनौत ने यह बयान अपने लोकसभा मंडी के गोहर सब डिवीजन के ख्योड़ में 8 दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के समापन समारोह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया।
किसान आंदोलन को लेकर दे चुकी विवादित बयान
बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान भी कंगना रनौत ने एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी। हाल ही में इसी विवादित बयान को लेकर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सांसद कंगना रनौत को सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा था। वहीं, कंगना रनौत के कृषि कानूनों को लेकर दिए गए इस बयान के बाद क्या प्रतिक्रिया आती है। यह देखना अहम रहेगा।
इसके अलावा कंगना रनौत ने कहा बहुत सी गलत खबरों को फैलाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है लेकिन यह ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है। पूरा देश इस बात को कहता है कि कंगना देश की इकलौती ऐसी बेटी है जो अपना नुकसान करके देश के लाभ के बारे में सोचती है।
सभी लोग अपने लाभ के बारे में पहले सोचते हैं लेकिन मैं देश के लाभ के बारे में सोचती हूं। आज अपना करियर बर्बाद कर सिक्योरिटी लेकर घूम रही हूं और देश की बेटियों के हित के बारे में बोल रही हूं। टुकड़े गैंग के खिलाफ मैं अकेली खड़ी हूं और यह देश देख रहा है। लोगों का मुझे मुश्किल की घड़ी में पूरा साथ मिला है। जब भी मुझ पर कोई संकट आया तो पूरा देश मेरा साथ खड़ा था।