पटियाला के पातड़ा से खनौरी रोड पर किसानों ने एक बार फिर टोल पलाजा को बंद कर दिया गया है। व्हीकल को वसूली किए बिना ही निकाला जा रहा है। ब्लॉक पातड़ा ने टोल प्लाजा पर टोल रेटों के बढ़े टैक्स को काटने और टोल के नजदीक के इलाकों को कोई छूट ना देने के कारण किसान प्रदर्शन कर रहे है।
किसान जत्थेबंदियों के पास पहुंचा था मामला
कृति किसान यूनियन के जिला सचीव दलजिंदर सिंह ने बताया कि जत्थेबंदी के पास पिछले दिनों मामला आया था कि खनौरी रोड स्थित पड़ते टोल प्लाजा जो कि पिछले लंबे समय से आने जाने वाले साधनों से फीस से ज्यादा टैक्स वसूलते आ रहे है।
पंजाब के सभी टोल हटाए जाए
दूसरी तरफ ही जो टोल प्लाजा के नजदीक गांव है उनसे भी टैक्स वसूलना शुरू किया है। जत्थेबंदी ने सरकार से मांग की है कि पंजाब के सभी टोल प्लाजा हटाए जाए तांकि जो आम लोगों से हो रही लूट क रोका जा सके।