आम आदमी पार्टी से राज्यसभा मेंबर बाबा संत सीचेवाल ने भारत में बढ़ते एयर पॉल्यूशन का मुद्दा नई संसद में किसानों के हक में उठाया। उन्होंने कहा कि जब भी देश में एयर पॉल्यूशन की बात होती है तो पंजाब के किसानों पर आरोप लगाए जाते है। जब्कि पंजाब का लेवल कम होता है और दिल्ली के पॉल्यूशन का लेवल ज्यादा होता है।
संत सीचेवाल ने कहा कि एयर पॉल्यूशन से होने वाली मौतों का कारण पंजाब के किसानों को बताया जाता है। पूरी दुनिया हवा के प्रदूषण से पीड़ित है, लेकिन भारत में हर साल 21 लाख 8 हजार मौतें सिर्फ एयर पॉल्यूशन के कारण हो जाती है। एयर पॉल्यूशन की जब भी बात आती है पंजाब के किसानों के पराली जलाने पर दोषी ठहराया जाता है।