अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव में काफी दिलचस्प होने वाला है। जो बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। इसकी पुष्टि खुद वर्तमान राष्ट्रपति ने की है। उन्होंने एक लेटर लिखकर इसकी घोषणा की है। बाइडेन ने भारतीय समयानुसार रविवार रात करीब 11 बजे घोषणा कर दी कि वे देश और पार्टी के हित के लिए चुनाव रेस से बाहर हो रहे हैं।
पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने रेस से बाहर होने को कहा
दरअसल, अमेरिका में 28 जून को हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता यह मांग कर रहे थे कि वे राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी छोड़ दें। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाइडेन को प्रेसिडेंशियल रेस से बाहर होने को कहा था। इसके बाद बाइडेन ने कहा था कि अगर डॉक्टर मुझे अनफिट या किसी बीमारी से ग्रसित पाते हैं तो मैं राष्ट्रपति की रेस से बाहर हो जाऊंगा।
बाइडेन ने एक्स पर किया पोस्ट
बाइडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैंने तय किया है कि मैं राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन स्वीकार नहीं करूंगा। अपनी सारी ऊर्जा राष्ट्रपति रहते हुए अपनी ड्यूटी करने में लगाऊंगा। 2020 में जब मुझे पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था तो मैंने पहला फैसला कमला हैरिस को वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए चुनने के लिए लिया था।
यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला रहा है। आज मैं कमला हैरिस को हमारी पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर पूरा समर्थन देना चाहता हूं। डेमोक्रेट्स यह वक्त साथ मिलकर ट्रम्प को हराने का है।
जो बाइडेन ने किया कमला हैरिस को समर्थन
राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा मेरे साथी डेमोक्रेट, मैंने नामांकन स्वीकार न करने और अपने कार्यकाल के शेष समय में राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है। 2020 में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मेरा पहला निर्णय कमला हैरिस को अपना उपराष्ट्रपति चुनना था, और यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा निर्णय रहा है।
कमला हैरिस को उम्मीदवार घोषित हो सकती है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्मीद है कि डेमोक्रेटिक पार्टी जल्द ही उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है। बाइडेन ने भी उनका समर्थन किया है। उधर, डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि बाइडेन कभी भी राष्ट्रपति पद के लायक नहीं थे। वे धोखेबाज हैं और सिर्फ फेक न्यूज की वजह से प्रेसिडेंट बनें।
ट्रंप के साथ डिबेट में खराब रहा था प्रदर्शन
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच जो लाइव टीवी डिबेट हुई थी। इस डिबेट में बाइडेन का प्रदर्शन खासा खराब रहा था। वह डिबेट के बीच में कई बार फ्रीज हो गए थे और कई बार उनकी जबान लड़खड़ाती नजर आई थी। ट्रंप के आरोपों को वह सही तरीके से काउंटर भी नहीं कर पाए थे। इसके बाद से दबी जुबान में ऐसी चर्चा थी कि बाइडेन मौजूदा हालत में ट्रंप को हरा नहीं पाएंगे।
डेमोक्रेट की ओर से कौन होगा उम्मीदवार
बाइडेन का यह फैसला तब आया है जब डेमोक्रेट पार्टी के बड़े नेता और उनके समर्थक उनसे नाम वापस लेने की अपील कर रहे थे। बाइडेन के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर उनकी जगह अब डेमोक्रेट की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा?