अमेरिका की भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस राष्ट्रपति चुनाव लडेंगी। उन्होंने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पोस्ट के कमला हैरिस ने इस बात की जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा कि अपनी दावेदारी के लिए फॉर्म साइन कर दिया है और आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने का ऐलान कर रही हैं।
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस के समर्थन के बाद ही उनके चुनाव लड़ने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया था। बराक और मिशेल ओबामा ने कमला का समर्थन करते हुए कहा था कि वह अमेरिका की एक शानदार राष्ट्रपति साबित होंगी।
नवंबर में होने है राष्ट्रपति चुनाव, ओबामा ने किया समर्थन
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हैरिस से कहा नवंबर में होने वाले चुनाव में आपको जीत दिलाने के लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति हैरिस को देश के 2 सबसे लोकप्रिय डेमोक्रेट्स का जरूरी समर्थन प्राप्त हो गया। राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर होने के कुछ दिन बाद ओबामा ने 59 साल की हैरिस का समर्थन किया जिससे रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार व पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ उनकी चुनौती और मजबूत हो गई।
जो बाइडेन ने चुनाव न लड़ने की दी थी जानकारी
बता दें कि अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने रविवार(21 जुलाई) को घोषणा की थी कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर उपराष्ट्रपति हैरिस के नाम का अनुमोदन किया था। बाइडेन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख नेता हैरिस के समर्थन में खड़े हो गए। अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव प्रस्तावित हैं।
जो बाइडेन क्यों नहीं लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव?
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पार्टी नेताओं और समर्थकों की तरफ से दबाव के बाद राष्ट्रपति का चुनाव दोबारा नहीं लड़ने का फैसला किया। उनकी उम्र 81 साल की है और अपनी उम्र को लेकर वह अक्सर ट्रोल किए जाते रहे हैं। कहा जाता है कि उन्हें भूलने की समस्या है और कथित रूप से उनकी यह समस्या कई बार मंचों पर भी नजर आई है। पिछले कुछ महीने में बाइडेन इसको लेकर काफी ट्रोल किए गए हैं।