एक ही दिन में इंडिगो, एअर इंडिया और अकासा समेत करीब 20 विमानों को धमकी मिली है। वहीं अभी भी यह धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को अलग-अलग फ्लाइट्स में बम रखने की धमकी के बाद एविएशन सेक्टर में हडकंप मच गया। इनमें 5 फ्लाइट इंडिगो और 5 फ्लाइट अकासा एयरलाइंस की और 5 एअर इंडिया हैं जबकि 5 दूसरी कंपनियों की हैं। वहीं अब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप मच गया।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। इंडिगो की यह फ्लाइट हैदराबाद से चंडीगढ़ आ रही थी। चंडीगढ़ में लैंडिंग के दौरान विमान को अलग कर दिया गया है। फ्लाइट से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों की चेकिंग जारी है।
विस्तारा की फ्लाइट में बम की धमकी
वहीं इससे पहले दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी। जिसके बाद उसे फ्रैंकफर्ट डायवर्ट कर दिया गया और यहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई। इस संबंध में एयरलाइन ने एक बयान भी जारी किया है।
एयरलाइंस ने बताया कि धमकी मिलने के बाद प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया था। जिसके बाद फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट डायवर्ट किया गया। जहां अधिकारियों ने फ्लाइट की जांच की, हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
22 फ्लाइटस को मिल चुकी है धमकी
बीते 6 दिनों से भारतीय विमानों में बम होने की धमकी मिलने की यह 22वीं घटना है। 14 तारीख को तीन इंटरनेशनल फ्लाइट्स को धमकी मिली थी, जिसमें एक एयर इंडिया की और दो इंडिगो की फ्लाइट थी। वहीं 15 अक्टूबर को 7 फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली थी। इन फ्लाइट्स में एअर इंडिया एक्सप्रैस का दिल्ली से शिकागो जाने वाला विमान भी शामिल था। उसे कनाडा डायवर्ट कर इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया था।