ख़बरिस्तान नेटवर्क: Airline कंपनी इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड पर इनकम टैक्स डिपार्ट्मन्ट ने 944.20 करोड़ रुपयों का जुर्माना लगाया है। हालांकि, कंपनी ने इसे गलत बताया और कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। कंपनी का मानना है कि इस जुर्माने का उनके कामकाज पर कोई खास असर नहीं होगा।
कंपनी ने किया नोटिस का विरोध
रविवार को कंपनी ने बताया कि उन्हें IT डिपार्टमेंट से असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए 944.20 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने का आदेश मिला है। कंपनी ने BSE फाइलिंग में कहा कि इनकम टैक्स अथॉरिटी ने यह आदेश इस गलतफहमी में दिया है कि कंपनी ने इनकम टैक्स कमिश्नर के सामने सेक्शन 143(3) के तहत असेसमेंट ऑर्डर के खिलाफ जो अपील की थी, उसे खारिज कर दिया गया है। जबकि असल में वह अपील अभी भी पेंडिंग है।
पहले से Finacial चुनौतियों से जूझ रही कंपनी
बता दें कि कंपनी पहले से ही financial चुनौतियों से जूझ रही है। कंपनी में हाल ही में 18.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जिसमें इंकम एक साल पहले के 2,998.1 करोड़ रुपये से घटकर 2,448.8 करोड़ रुपये रह गई थी।