चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए है। इसकी जिम्मेदारी सिख फॉर जस्टिस (SFJ) गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली है। इसके साथ ही आज(19 नवंबर) अहमदाबाद में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर एयर इंडिया की उड़ानों का बॉयकट करने का भी ऐलान किया है।
भारत सरकार की हिट लिस्ट में शामिल सिख फॉर जस्टिस के खालिस्तानी लीडर नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। अब उसने मोहाली में चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हैं। पन्नू ने इसका वीडियो भी जारी किया है। इतना ही नहीं उन्होंने आज से एयर इंडिया की उड़ानों का बॉयकट करने का भी ऐलान किया है।
एयर इंडिया में सफर न करने को दी चेतावनी
गुरपतवंत पन्नू ने धमकी दी है कि सिख फॉर जस्टिस की पहुंच अमृतसर, अहमदाबाद, दिल्ली हवाई एयरपोर्ट तक है। पन्नू ने कहा सिख समुदाय के हितों की रक्षा के लिए 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से सफर न भरें क्योंकि इससे सिखों की आने वाली पीढ़ियां खतरे में पड़ जाएंगी।
दरअसल कनाडा में 18 जून को खालिस्तानी लीडर हरदीप सिंह निझर की हत्या के बाद से पन्नू काफी सक्रिय है। वह आए दिन भारत और कनाडा में भारतीय राजदूतों को धमकी देता था। पन्नू ने कनाडा और भारत के बीच विवाद में भी अहम भूमिका निभाई थी।