चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक खाने-पीने की दुकान पर समोसे से कॉकरोच निकला है। जब यात्री ने शिकायत वैंडर से की तो उसने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। यात्री ने इसकी शिकायत एयरपोर्ट के सीनियर अधिकारी को दी। जिसके बाद अथॉरिटी ने वैंडर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक लीजा गर्ग नाम की यात्री ने 14 अक्टूबर को चंडीगढ़ से अहमदाबाद की फ्लाइट लेनी थी। इस दौरान उसने एयरपोर्ट से एक दुकान से 190 रुपए के 2 समोसे लिए थे। पर जब वह खाने लगी तो उसमें से एक कॉकरोच निकला।
शिकायत करने पर नहीं दिया कोई जवाब
लीजा गर्ग ने तुरंत इसकी शिकायत उस दुकानदार से की। शिकायत करने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने इसकी शिकायत एयरपोर्ट अथॉरिटी के सीईओ राकेश रंजन सहे को ई-मेल करके की।
रंजन ने बताया कि उन्होंने इस मामले में दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ठेका प्रणाली में तय मानकों के आधार पर इस दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी।