चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्लॉट मिलने के बाद भी विंटर शेड्यूल की घरेलू फ्लाइट शुरू नहीं हुई। एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से फ्लाइट्स ना शुरू करने पर अथॉरिटी ने सभी कंपनियों को नोटिस भेजा है और जबाव मांगा है कि 26 अक्टूबर को जारी हुए विंटर शेड्यूल के तहत फ्लाइट को क्यों नहीं चलाया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी जबाव का इंतजार कर रही है।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल और एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से विंटर शेड्यूल में पांच कंपनियों को नौ राज्यों के लिए फ्लाइट शुरू करने के लिए अनुमति दी थी, लेकिन डेढ़ महीना बीतने के बाद भी अभी तक किसी भी कंपनी ने फ्लाइट शुरू नहीं की है।
इन कंपनियों को दी थी अनुमति
इसमें एयर एशिया, विस्तारा और इंडिगो के लिए गोवा की अनुमति मिली थी। एयर इंडिया के लिए दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई, स्पाइसजेट के लिए हैदराबाद, पटना, वाराणसी, मुंबई और पुणे की अनुमति दी गई थी।
टिकट की बुकिंग नहीं हुई शुरू
कंपनियों को स्लॉट बुक हो जाने के बाद ऑनलाइन टिकट की बुकिंग प्रक्रिया शुरू करनी होती है, लेकिन अब तक किसी भी एयरलाइंस कंपनी ने यह प्रक्रिया शुरू नहीं की है। सूत्रों की माने तो यह सभी फ्लाइट नए साल में शुरू की जाएंगी। कंपनियां इस बारे में अभी कोई फीडबैक नहीं दे रही हैं।
कंपनियों के जवाब का इंतजार
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के CEO राकेश रंजन का कहना है कि जिन कंपनियों को स्लॉट अलॉट किए थे, उनको अथॉरिटी की तरफ से ईमेल कर फ्लाइट शुरू न करने का कारण पूछा गया है, लेकिन अभी किसी भी कंपनी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट से शारजाह की फ्लाइट को दोबारा शुरू करने के लिए भी कंपनी को तीसरी बार ईमेल भेज कर जवाब मांगा गया है।