पिछले कुछ दिनों से लगातार विमानों को उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। वहीं एक बार फिर से जर्मनी (Germany) के फ्रैंकफर्ट से मुंबई आ रही विस्तारा की फ्लाइट (UK 028 ) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद फ्लाइट की मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके बाद फ्लाइट को तुरंत एक अलग क्षेत्र में ले जाया गया और पूरी तरह से जांच की गई। हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला।
फ्लाइट की करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग
फ्लाइट में बम होने की धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई। प्रोटोकॉल के तहत सभी संबंधित अथॉरिटीज को तुरंत इसकी सूचना दी गई। विमान सुरक्षित मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद विमान को आइसोलेशन एरिया में ले जाया गया, जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। विस्तारा एयरलाइंस की फ्रैंकफर्ट-मुंबई फ्लाइट ने बुधवार रात करीब 8.20 बजे फ्रैंकफर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि जांच में फ्लाइट्स में बम की खबर झूठी निकली।
इससे पहले इन उड़ानों को मिली थी धमकी
- एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX765)
- स्पाइसजेट के दरभंगा-मुंबई विमान (SG116)
- अकासा के सिलीगुड़ी-बंगलूरू विमान (QP 1373)
- एलायंस एयर की अमृतसर-देहरादून-दिल्ली उड़ान (9I 650)
- मदुरै से सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (IX 684)