फरीदकोट के गांव धौला में पिता ने अपने भाई साथ मिलकर अपने ही इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नवजोत सिंह के रूप में हुई है। मृतक युवक को 10 दिसंबर को कनाडा जाना था।
हालांकि पुलिस ने लड़के की मां के बयानों पर पिता और चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि कल गांव धौला के शिवराज सिंह ने अपने इकलौते बेटे नवजोत सिंह उम्र करीब 22 साल को गोली मार दी, जिसका इलाज चल रहा था और लेकिन आज उसकी मौत हो गई।
लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली
साथ में पुलिस ने बताया कि लड़के के पिता और चाचा को शक था कि नवजोत सिंह उनका बेटा नहीं है, जिसके कारण पिता ने बेटे को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी।