उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आज सुबह सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार यात्रियों की मौत हो गई। साथ ही 12 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। यह हादसा आगरा जिले में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ ।
ट्रक से टकराई डबल डेकर बस
यहां बनारस से आगरा जा रही एक डबल डेकर बस तेज गति से पीछे से एक ट्रक में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार बस काफी तेज रफ्तार में थी, जिससे ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस ट्रक में जा टकराई।
जांच में जुटी पुलिस
टक्कर के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे के वक्त बस में सवार अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। अचानक तेज झटका लगने से सामने की सीटों पर बैठे यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पीछे बैठे यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है और घायलों का इलाज जारी है।