पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव से जुड़े मामले में सुनवाई टाल दी है। इस मामले में सुनवाई शुक्रवार यानी कल होगी। कोर्ट में 100 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई होनी थी। बुधवार को कोर्ट ने करीब 250 पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। लेकिन अभी तक इस संबंध में आदेश जारी नहीं हुए हैं।
पार्टी चिन्ह पर चुनाव नहीं फिर भी विवाद
बताया जा रहा है कि इस संबंध में आदेश जारी हो सकते हैं। ज्यादातर याचिकाएं शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस व अन्य ने दायर की हैं। बता दें कि राज्य में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने हैं। इस बार चुनाव किसी भी पार्टी चिन्ह पर चुनाव नहीं हो रहे हैं। इसके बावजूद विपक्षी दलों का आरोप है कि उनसे जुड़े लोगों और उम्मीदवारों के नामांकन जबरदस्ती रद्द किए गए हैं। किसी को भी एनओसी जारी नहीं की गई है।
बता दें कि कांग्रेस और अकाली दल की ओर से आम आदमी पार्टी पर सवाल उठा रहे हैं। जिसके बाद ये मामला चुनाव आयोग तक भी पहुंचा था। हालांकि आप का कहना है कि अकाली दल और कांग्रेस विवाद खड़ा कर रही हैं। यहां तक कि हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या भी हो चुकी है। अब लोगों ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली है।
1 करोड़ 33 लाख मतदाता
15 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में कुल 1 करोड़ 33 लाख मतदाता वोट डालेंगे। राज्य में इस समय 13937 ग्राम पंचायतें हैं। चुनाव में 96 हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। सरकार की ओर से चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।
पुलिस मुलाजिमों की छुट्टियां रद्द
वहीं, चुनाव तक सभी पुलिस मुलाजिमों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा मतदान के दिन पूरे पंजाब में छुट्टी घोषित की गई है।
कंट्रोल रूम किया गया गठित
चुनावों के लिए राज्य इलेक्शन कमीशन की तरफ से चंडीगढ़ के सेक्टर 17-ई स्थित अपने कार्यालय एससीओ नंबर 49 में कंट्रोल रूम गठित किया गया है। इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए एक स्पेशल नंबर पर शुरू किया है। जहां पर रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे से रात नौ बजे तक लोगों की शिकायतों को सुना जाता है।
कंट्रोल रूम पर संपर्क करने के लिए लोगों को लैंडलाइन नंबर 0172- 2771326 पर कॉल करनी होगी। इसके अलावा विभाग की वेबसाइट पर भी जानकारी अपलोड की गई है।