शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने 6 महीने से बंद पंजाब-हरियाणा बॉर्डर को आंशिक तौर पर खोलने के आदेश दे दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सख्त लहजे में टिप्पणी करते हुए कहा कि हाईवे पार्किंग करने की जगह नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
लाडोवाल टोल प्लाजा एक बार फिर होगा फ्री
पंजाब का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा एक बार फिर से फ्री होने जा रहा है। बढ़ी हुई टोल फीस को देखते हुए किसानों ने NHAI को अल्टीमेटम दिया है। पढ़ें पूरी खबर
14 अगस्त को होगी पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग
पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों की 14 अगस्त को एक अहम मीटिंग होने जा रही है। यह मीटिंग चंडीगढ़ में सीएम आवास में होगी। इसमें सीएम मान समेत सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर
87 स्थानीय निकाय अधिकारियों व कर्मचारियों का ट्रांसफर
पुलिस प्रशासन में फेरबदल करने के बाद अब पंजाब सरकार ने स्थानीय निकाय विभाग में फेरबदल किए हैं। पंजाब सरकार ने 87 अधिकारियों और कर्मचारियों की अदला-बदली की है। पढ़ें पूरी खबर
विश्व हिंदू परिषद के नेता को गोली मारने वाला अरेस्ट
लुधियाना काउंटर इंटेलिजेंस की पुलिस ने नंगल के विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विकास बग्गा की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में ASI ने 2 युवकों को बुरी तरह पीटा
जालंधर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक पुलिसकर्मी सड़क पर 2 युवकों को बुरी तरह से पीट रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी बड़ी बेहरमी से युवकों को हाथ और पैरों से मारता है। पढ़ें पूरी खबर
बिहार के Jehanabad में सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़
बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) जनपद में आज यानी सावन के चौथे सोमवार को भगवान शिव के जलाभिषेक के वक्त भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के इस जिले के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
पंजाब में बीते दो दिनों में काफी ज्यादा बारिश हुई है। जिस कारण कई शहरों में जलभराव की समस्या देखने को मिली है। वहीं रोपड़ और श्री आनंदपुर साहिब में बारिश के कारण 13 स्कूलों में पानी भर गया है। पढ़ें पूरी खबर
तमिलनाडु में ट्रक और SUV के बीच जोरदार टक्कर में 5 Students की मौत
तमिलनाडु में आज सुबह एक सड़क हादसे में निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच स्टूडेंट्स की मौत हो गई है। दुर्घटना में 7 में से 5 स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट, कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात
पंजाब में मॉनसून फिर एक्टिव हो गया है। पिछले दो दिनों से दोनों राज्यों में भारी बारिश हो रही है। कल हुई भारी बारिश के कारण कई शहरों में पानी भर गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
13 अगस्त 2024 को श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस तिथि पर ब्रह्मा नक्षत्र और शुक्ला योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त 11: 59 -12:52 मिनट तक रहेगा। राहुकाल दोपहर 15:41 − 17:20 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा और आप अपनी संतान को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे, क्योंकि उनके मनमाने व्यवहार के कारण आपको समस्या आएगी। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको किसी काम को लेकर यदि कोई समस्या चल रही थी, तो उसके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपने खर्चों को लेकर बजट बनाकर चलने की आवश्यकता है और किसी से भी कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको संतान की सेहत की यदि कोई चिंता सता रही थी, तो वह दूर होगी। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके मिलने की पूरी संभावना है। आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकते हैं।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आपका कोई मित्र आपसे किसी निवेश संबंधी योजना को लेकर बातचीत कर सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती से भरा रहने वाला है। यदि आपको कोई तनाव चल रहा था, तो वह भी दूर होता दिख रहा है। आपको किसी बात को लेकर क्रोध करने से बचना होगा और आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपको किसी से मांगकर वाहन चलाना नुकसान देगा। आपको अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए धर्म-कर्म के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। माता-पिता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपको कामों से अच्छी आपकी पहचान होगी। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोग थोड़ा सतर्क रहे।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। आपको अपने मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी अच्छे पद की प्राप्ति होने की संभावना है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको किसी से कोई भी लेनदेन बहुत ही देखभाल कर करना होगा, नहीं तो उसमें आपसे कोई गड़बड़ी हो सकती है। आपकी भाइयों से किसी बात को लेकर कहासुनी होने की संभावना है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपका कामों से किसी सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरा होने की संभावना है। आपको किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।