पंजाब में अगले 4 दिनों में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबैंस के एक्टिव होने के कारण पंजाब के कई जिलों में 27 नवंबर को बारिश होने के आसार हैं। जिससे तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट देखने कोम मिल सकती है। इसके साथ ही सुबह-सुबह धुंध भी दिखाई देने की संभावना है।
3 डिग्री तक आई है गिरावट
आपको बता दें कि पहाड़ों में बर्फबारी के कारण पंजाब में सुबह और रात को ठंड बढ़नी शुरू हो गई है। फिलहाल बिना बारिश के ही राज्य में 3 डिग्री तक तापमान लुढ़क चुका है। वहीं आने वाले दिनों में यह और भी नीचे जा सकता है और लोगों को ज्यादा ठंड महसूस होने लगेगी।
एयर क्वालिटी होगी बढ़िया
वेस्टर्न डिस्टरबैंस के एक्टिव होने के कारण एयर क्वालिटी में सुधार देखने को मिलेगा। क्योंकि बारिश के कारण हवा में मौजूद धूल के कण साफ होकर नीचे आ जाएंगे जिससे AQI बढ़िया हो जाएगा। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।