पहाड़ों में बर्फबारी के कारण पंजाब में पारा अब 3 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। राज्य में कई इलाकों में घनी धुंध और ठिठुरन बढ़ गई है। अमृतसर में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिस कारण लोगों को सफर करने में परेशानी हुई। लुधियाना का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अभी तक का सबसे कम तापमान है।
आने वाले दिनों पड़ेगी धुंध
आने वाले 4 दिन धुंध का असर देखने को मिलेगा। पंजाब के अधिकतर शहरों में धूप खिलेगी, लेकिन शुक्रवार से हलके-हलके बादल धूप में खलल भी डालेंगे। अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर व पटियाला में घनी धुंध देखने को मिलेगी।
पहाड़ों पर बर्फबारी से और बढ़ेगी ठंड
पंजाब में बारिश के आसार बहुत कम बन रहे हैं। लेकिन पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण पंजाब के शहरों में ठंड बड़ेगी। दिन व रात के तापमान में 15 डिग्री तक अंतर देखने को मिलेगा। जिसके चलते खुश्क ठंड हाथों-पैरों को ठिठुरने पर मजबूर करेगी।
23 को पंजाब में हो सकती है बारिश
वेस्टर्न डिस्टर्बैंस के कारण पंजाब में 23 दिसंबर को माझा, दोआबा व पूर्वी मालवा के जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले तीन दिनों के अंदर रात के तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।