हरियाणा के बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। राकेश दौलताबाद, बादशाहपुर से आजाद उम्मीदवार के रूप में जीत कर विधानसभा पहुंचे थे। जानकारी मुताबिक सुबह 10 बजे राकेश को हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें एक प्राईवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई।
राकेश ने गुरुग्राम के पालम विहार मणिपाल अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। दौलताबाद ने 2019 के विधानसभा चुनावो में बादशाहपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। जिसके बाद उन्होंने भाजपा सरकार को समर्थन दिया था।
बीजेपी को दिया समर्थन
दैलाताबाद ने निर्दलीय विधायक रहते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बनी भाजपा की सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया था। इसके बाद जब जजपा से गठबंधन टूटा तब भी नायब सैनी के के नेतृत्व में बनी सरकार का उन्होंने समर्थन दिया। हालांकि 3 निर्दलीय विधायकों के द्वारा कांग्रेस को समर्थन दिए जाने के ऐलान के साथ दौलताबाद के नाम की भी चर्चा हुई, लेकिन वह इस समर्थन में शामिल नहीं हुए। उन्होंने बाद में एक वीडियो जारी कर भाजपा सरकार का ही समर्थन करने का ऐलान किया था।
हरियाणा के सीएम ने जताया शौक
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायत दौलताबाद के निधन पर शोक जताया है। सैनी ने कहा कि बादशाहपुर के विधायक और विधानसभा में प्रमुख सहयोगी रहे राकेश दौलताबाद जी के आकस्मिक निधन से आहत और स्तब्ध हूं। राकेश जी के अचानक चले जाने से हरियाणा की राजनीति में एक शून्यता आई है। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।परिवारजनों और समर्थकों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।