पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम एक बहुमंजिला इमारत ढह गई। एनडीआरएफ अधिकारियों के मुताबिक, मलबे में 5 लोग दबे हुए थे । जिसमे 3 लड़के और 2 लड़किया हैं। एक लड़की को बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर थी, इसलिए अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
लड़की की पहचान 20 साल की दृष्टि वर्मा के रूप में हुई है। वह हिमाचल प्रदेश के ठियोग की रहने वाली थी। रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। वहीं, 4 लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की सूचना है।
इस कारण हुआ हादसा
बहुमंजिला इमारत के साथ ही बेसमेंट में खुदाई का काम चल रहा था। जिस वजह से बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और वह गिर गई। बताया जा रहा है कि इमारत 10 साल पुरानी है। कल शाम से शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में अब भी NDRF और आर्मी की टीमें जुटी हुई हैं। आज सुबह डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। जहां बिल्डिंग गिरी है, उस साइट पर सीवर का पानी भर गया है, जिससे मलबे में दबे लोगों के जिंदा रहने की उम्मीद कम है।
दोषियों पर होगी कार्रवाई - सीएम मान
साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) के सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत के हादसे का दुखद समाचार मिला है। पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्यों वाली टीमें मौके पर तैनात हैं। मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं। प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान ना हुआ हो, दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे। लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें।
DGP बोले- कुछ लोगों को रेस्क्यू किया
DGP गौरव यादव ने कहा कि कुछ लोगों को पब्लिक के सहयोग से रेस्क्यू किया गया। NDRF के अलावा आर्मी बुलाई गई। हमारी कोशिश है कि लोगों को बचाया जा सके।
बिल्डिंग के 3 फ्लोर में जिम थे
जिम ट्रेनर केशव ने बताया कि शनिवार होने के चलते जिम में ज्यादा लोग आते नहीं हैं। एक लड़का था, जिसे बाहर निकाल दिया था। बिल्डिंग के 3 फ्लोर में जिम थे, बाकी 2 में कमरे थे, जहां लोग किराए पर रहते थे।