अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन (22 जनवरी) पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। चित्रा सरवारा और निर्मल सिंह के बाद अब अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया है। जालंधर के लम्मा पिंड के अर्जुन नगर स्थित सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल की 2 महिला टीचर्स के साथ आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद बच्चों के पेरेंट्स ने स्कूल के बाहर धरना दिया है।
आज के इवेंट
दिल्ली की 3 और सिक्किम की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव। वोटिंग सुबह 9बजे से शाम 4 बजे तक होगी और वोटों की गिनती शाम 5 बजे से शुरू होगी।
स्किल डेवलपमेंट केस में चंद्रबाबू नायडू की जमानत के खिलाफ आंध्र प्रदेश सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
देश की खबरें
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन (22 जनवरी) पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सारे सरकारी दफ्तरों में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी (हाफ डे) घोषित की है। पढ़ें पूरी खबर
लोकसभा चुनावों से पहले पूर्व सांसद ने AAP से दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। चित्रा सरवारा और निर्मल सिंह के बाद अब अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया है। पढ़ें पूरी खबर
ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बदलापुर MIDC केमिकल फैक्ट्री में धमाका हुआ और जिसके बाद भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब की खबरें
जालंधर में सुबह-सुबह दुकानदार से लूट
जालंधर में सुबह-सुबह घासमंडी के श्रीगणपति ट्रेडर के दुकानदार से तेजधार दातर मारकर रुपए लूटकर फरार हो गए। लुटेरे पीड़ित दुकानदार से 7 से 8 हजार रूपए लूटकर फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर
चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन स्थगित, कांग्रेस और AAP नेताओं ने किया विरोध
चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन को अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई पार्षदों को मैसेज मिला है अधिकारी अनिल मसीह की तबियत अचानक खराब हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के 14 और हरियाणा के 16 जिलों में कोहरे का अलर्ट
पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे का कहर जारी है। जिसके कारण मौसम विभाग ने पंजाब के 14 और हरियाणा के 16 जिलों में अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर
आतंकी लखबीर सिंह लंडा भगोड़ा घोषित
विदेश में छिपे आतंकी लखबीर सिंह लांडा को मोहाली की विशेष एनआईए अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। अब अदालत में उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
चंडीगढ़ मेयर चुनाव स्थगित होने पर हाईकोर्ट पहुंची AAP
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की है। यह पिटीशन मेयर चुनाव के स्थगित करने को लेकर डाली गई है। पढ़ें पूरी खबर
सुखपाल खैहरा की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से किया इंकार
सुप्रीम कोर्ट ने ड्रग्स केस में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को दी गई जमानत को चुनौती देने वाली पंजाब सरकार की याचिका पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में सवारियों से भरी बस नहर में पलटी
तरनतारन से अमृतसर आ रही सवारियों से भरी पंजाब रोडवेस बस गुरुद्वारा बाबा नोध सिंह के पास नहर में गिर गई। धुंध की वजह से ड्राइवर को रास्ता दिखाई नहीं दिया और बस रेलिंग तोड़ते हुए नहर में पलट गई। पढ़ें पूरी खबर
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के बाहर पेरेंट्स का धरना
जालंधर के लम्मा पिंड के अर्जुन नगर स्थित सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल की 2 महिला टीचर्स के साथ आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद बच्चों के पेरेंट्स ने स्कूल के बाहर धरना दिया है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है। इस तिथि पर भरणी नक्षत्र और साध्य योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 12:10 − 12:52 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 11:13 से दोपहर 12: 31 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए चारो ओर का वातावरण आज खुशनुमा रहेगा। आप खुशियों को एक दूसरे से साझा करेंगे। आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। मित्रों का सहयोग और समर्थन आप पर बना रहेगा। आप आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कुछ नए रास्ते खोजेंगे।
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों को आज जल्दबाजी में कोई काम करने से बचना होगा। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। दान-पुण्य के कार्य में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आप अपने आवश्यक कार्य को जल्द पूरा करने की कोशिश करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है, लेकिन आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से आपके खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने कुछ कार्य को लेकर कोई योजना बना सकते हैं।
कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहने वाला है। आपको अपने अनुभवों का पूरा लाभ मिलेगा। व्यावसायिक गतिविधियों में आप हिस्सा लेंगे। आपको किसी पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है। सभी का सहयोग आप के ऊपर बना रहेगा। आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
सिंह (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने के लिए अच्छा रहने वाला है। धार्मिक गतिविधियों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपको कुछ नहीं योजनाओं पर ध्यान देना होगा। आस्था की तरफ विश्वास से आप जुड़ेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।
कन्या (Virgo)
कन्या राशि के जातकों को जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा। आप अपने किसी परिजन की सलाह पर चलेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आप किसी जोखिम को उठाने से बचें, नहीं तो समस्या सकती हैं। आप धैर्य से काम लें, नहीं तो उन्हें पूरा करने में आपको समस्या होगी।
तुला (Libra)
तुला राशि के जातकों की कुछ पुरानी योजनाओं को बल मिलेगा और गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे, जिससे अधिकारी भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन आय-व्यय में बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपके कार्यक्षेत्र में यदि कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह दूर होंगे। आप किसी की कहीसुनी बातों में न आए और किसी बात को लेकर आपको परेशानी हो सकती है, जिसके कारण आपके व्यवहार में भी बदलाव आएगा। शीघ्रता और भावुकता में लिए गए निर्णय से बाद में कोई समस्या खड़ी हो सकती है।
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए दिन लाभदायक रहने वाला है। प्रतिस्पर्धा की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप कुछ नए अनुभवों का लाभ उठाएंगे। मित्रों और सहकर्मियों का आपको पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा।
मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातकों को बुद्धि-विवेक से काम लेना होगा और यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित मामला कानून में विवादित है, तो उसमें आप अपने पिताजी से बातचीत करके आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप शीघ्रता व भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें।
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों का सुख-सुविधाओं पर पूरा जोर रहेगा, लेकिन उसके लिए आप अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। विभिन्न क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप महत्वपूर्ण जानकारी भी आसानी से जुटा पाएंगे।
मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आय में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप कुछ नए लोगों से मिलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और आपकी जीवनशैली में कुछ बदलाव कर सकते हैं। कला कौशल से आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे।