ख़बरिस्तान नेटवर्क : शिरोमणि अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। मजीठिया के खिलाफ लोगों की बयान दर्ज करवाने के बाद विजिलेंस की टीम ने हरियाणा, यूपी, दिल्ली और चंडीगढ़ में एक साथ रेड की है। वहीं अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी मजीठिया से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
मजीठिया का अधिकारियों को चैलेंज
वहीं बिक्रम मजीठिया के एक्स अकाउंट पर उनकी टीम ने एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उनके वकील धर्मवीर सोबती की तरफ से लिखा गया है कि मेरा ओपन चैलेंज डीजीपी पंजाब, विजिलेंस चीफ, पंजाब एजी को एक छोटी से छोटी एनडीपीएस की धारा लगाकर दिखाओ।
कल मजीठिया को शिमला लेकर गई थी विजिलेंस
विजिलेंस की टीम पूछताछ के लिए मजीठिया को अपने साथ शिमला के मशोबरा एरिया में लेकर गई। मजीठिया के खिलाफ पूर्व डीजीपी चटोपाध्याय और पूर्व ईडी डायरेक्टर निरंजन दास अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं।
साथियों के बयान दर्ज किए विजिलेंस ने
वहीं दूसरी तरफ मनजिंदर सिंह बिट्टू औलख व जगजीत सिंह चहल अपना बयान दर्ज करवाने के लिए विजिलेंस ऑफिस पहुंचे। दोनों से करीब 2 घंटे तक विजिलेंस ने अपनी स्टेटमेंट दर्ज करवाई। दोनों से इसलिए बयान दर्ज करवाए जा रहे हैं क्योंकि उन पर नशा तस्करी में शामिल होने का आरोप है।
25 जून को किया गया अरेस्ट
25 जून की सुबह-सुबह मजीठिया के घर विजिलेंस के अधिकारी रेड करने पहुंची थी। विजिलेंस के 30 अधिकारी मजीठिया के घर रेड करने पहुंचे थे। इस दौरान मजीठिया की पत्नी गनीव कौर ने विजिलेंस अधिकारियों पर धक्का मारने के आरोप भी लगाए हैं। दोपहर सवा 12 बजे मजीठिया को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।