तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के फैक्ट्री में बीते दिन हुए धमाके में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 34 के करीब हो गया है। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री से 31 शव बरामद किए गए हैं। वहीं, अस्पताल में 3 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही अभी 30 से ज्यादा घायल हैं। बचाव अभियान का अंतिम चरण अब भी जारी है।
हादसे के समय फैक्ट्री में करीब 150 कर्मचारी मौजूद थे
जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त फैक्ट्री में करीब 150 कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें से लगभग 90 कर्मचारी उसी स्थान पर थे जहां विस्फोट हुआ। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच शुरू हो गई है।
रूटीन ऑपरेशन्स के दौरान हुआ ब्लास्ट
यह हादसा 30 जून को फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में विस्फोट हुआ था। हादसा पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज में सुबह 9.30 बजे के बीच हुआ था। जानकारी के अनुसार रूटीन ऑपरेशन्स के दौरान एक रिएक्टर में अचानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट के बाद फैक्ट्री परिसर में भीषण आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई.
मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। pmमोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा की।
वहीं, कंपनी ने कहा कि वह जानमाल के नुकसान पर गहरा शोक व्यक्त करती है और मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है। कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि इकाई का बीमा हुआ था। कंपनी ने प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।