उत्तराखंड के 15 जगहों के नाम बदलने के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में भी अब नाम बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की सिफारिश की है। बता दे कि यह दिल्ली का पहला स्टेशन है, सीएम रेखा ने इसका नाम महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखने का प्रस्ताव रेल मंत्री को भेजा है।
इस प्रस्ताव में उन्होंने नाम बदलने को महाराजा अग्रसेन के प्रति श्रद्धांजलि बताया है। सीएम रेखा गुप्ता ने पत्र में लिखा,मैं आपसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन के सम्मान में बदलने की तरफ ध्यान देने का आग्रह कर रही हूं, जो एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व थे, जिनकी विरासत का भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास पर और खासौतर पर दिल्ली में, गहरा प्रभाव पड़ा है।
कौन हैं महाराजा अग्रसेन
महाराजा अग्रसेन एक प्रसिद्ध सूर्यवंशी क्षत्रिय राजा थे, जिन्हें अग्रवाल जाति का संस्थापक माना जाता है। वे भगवान राम के वंशज थे और महाभारत काल में हुए थे। महाराजा अग्रसेन को एक महान शासक और समाज सुधारक के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने 'एक ईंट और एक रुपया' की नीति अपनाई, जिससे सभी को समान अवसर मिल सके।