ख़बरिस्तान नेटवर्क : देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्टेशन पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी न करने की अपील की है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशनों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी ताकि कोई भी संवेदनशील जानकारी लीक न हो सके। यह फैसला रेलवे ने ऐसे समय में लिया है जब यूट्यूबर्स और व्लॉगर्स पर खुफिया जानकारी लीक करने का शक है।
ज्योति मल्होत्रा ने व्लॉग में दिखाई वंदे भारत ट्रेन
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति मल्होत्रा ने अपने कई व्लॉग में भारत की ट्रेनों और स्टेशनों पर वीडियों बनाई है। यहां कि उसने वंदे भारत ट्रेन के ऊपर भी एक पूरी वीडियो बनाई थी। इस मामले के सामने आने के बाद ही रेलवे अधिकारी सतर्क हो गए हैं।
स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाना है बैन
पूर्व रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर वीडियो शूट करना पहले से ही बैन है। पर बावजूद इसके यूट्यूबर्स और व्लॉगर्स नियमों का पालन नहीं करते और अपने कंटेट के लिए संवेदनशील जगहों की वीडियो शूट कर लेते हैं। जिस कारण सुरक्षा का खतरे में आ सकती है। इसलिए देशभर में रेलवे स्टेशनों पर अब सख्ती बढ़ाई जा रही है।
अब और सख्त से लागू होगा बैन
रेलवे ने साफ कहा कि अब स्टेशन पर किसी भी तरह की वीडियोग्राफी नहीं होगी। अगर किसी ने इस गलती को दोहराया तो उस पर सख्ती से एक्शन लिया जाएगा। यह नियम पूरे देश के रेलवे स्टेशनों पर लागू है। इस कदम का उद्देश्य संवेदनशील रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।