पंजाब में विजिलेंस की तरफ से लगातार रेड जारी है। फगवाड़ा शुगर मिल के मालिक और मार्कफेड के पूर्व चेयरमैन, शिरोमणी अकाली दल के नेता जरनैल सिंह वाहद के बेटे व पत्नी सहित विजिलेंस टीम ने दो दिन का रिमांड खत्म होने पर कपूरथला में एसीजेएम राजवंत कौर की अदालत में पेश किया। बता दें वाहद पर आरोप है कि फगवाड़ा शुगर मिल ने किसानों का 42 करोड़ रुपये का बकाया नहीं चुकाया है। वहीं बैंकों का भी करोड़ों रुपया अभी बकाया हैं।
सरकारी वकील की तरफ से तीन दिन के और रिमांड की मांग की गई, लेकिन माननीय अदालत ने तीनों आरोपियों को 14 दिन के लिए जूडीशियल कस्टडी में भेज दिया।
बीते दिनों विजिलेंस टीम ने फगवाड़ा शुगर मिल मालिक जरनैल सिंह वाहद के घर छापेमारी कर जरनैल सिंह को उनकी पत्नी रुपिंदर कौर और बेटे संदीप सिंह सहित गिरफ्तार किया था। जिसके बाद बीते रविवार को सभी आरोपियों को जेएमआईसी सुप्रीत कौर के समक्ष पेश कर तीन दिन का पुलसि रिमांड लिया था।
वाहद विला पर चलाया सर्च ऑपरेशन
विजिलेंस ने मंगलवार को डीएसपी जतिंदरजीत सिंह की अगुवाई में 10-15 कर्मियों के साथ वाहद विला पर रेड कर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिन्होंने बेडरूम के सभी लॉकर, ड्रॉयर, किचन, कमरों की तलाशी भी ली। टीम ने लगभग ढाई घंटे तक दस्तावेज जांचे थे। इसके बाद बुधवार को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड मिला था।
92 करोड़ रुपए का नहीं चुकाया बकाया
वहीं बैंकों का भी उन पर 92 करोड़ रुपये बकाया है। 2021 में चीनी मिलों से जुड़े लोगों की संपत्ति पहले कुर्क की जा चुकी है। जरनैल सिंह वाहद के वकील राजीव पुरी और मनु गौतम ने बताया कि गुरुवार को डीएसपी विजिलेंस की टीम ने तीनों आरोपियों को एसीजेएम राजवंत कौर की अदालत में पेश किया। सरकारी वकील मनोज नाहर ने तीन दिन का रिमांड और देने की मांग की, लेकिन माननीय अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद तीनो आरोपियों को जूडीशियल कस्टडी में भेज का आदेश दिया।