ख़बरिस्तान नेटवर्क : हिमाचल में रोडवेज़ की बस हादसे का शिकार हो गई और नालागढ़ के पास जाकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 40 लोग जख्मी हो गए हैं। कुछ सवारियां ज्यादा गंभीर घायल हो गई हैं और सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई और बचाव काम शुरू कर दिया है।
मोड़ पर अचानक खोया नियंत्रण
बताया जा रहा है कि बस सुबह नालागढ़ से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। इस दौरान रास्ते में तीखा मोड़ आने पर बस ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिस कारण बस सड़क किनारे पलट गई। जिस कारण ड्राइवर समेत कई सवारियां घायल हो गई हैं।
बाइक के कट मारने के कारण हुआ हादसा
हादसे में घायल बस ड्राइवर ने बताया कि मैं सरकाघाट से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था। हमारे सामने एक बाइक चल रही थी। अचानक बाइक सवार ने कट मार दिया, जिस कारण मैंने बस को ब्रेक लगा दी और बस जाकर पलट गई।
अस्पताल में किया गया सीटी स्कैन
वहीं हादसे पर मेडिकल अधिकारी ने बताया कि नालागढ़ के पास बस पलटी थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। घायलों में से 8 का सीटी स्कैन करवाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर सभी का ईलाज किया जा रहा है। वहीं कुछ ज्यादा गंभीर हैं उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।