आज जालंधर कैंट के दीप नगर इलाके के रंजित एन्क्लेव कॉलोनी के सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ मंदिर में भगवान राम लला की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में कॉलोनीवासियों को कार्ड एवम अक्षत बांटे गये।
इस मौके पर मौजूद मंदिर के प्रधान राजेश शर्मा का कहना है कि हम सब भाग्यशाली हैं कि हमारे जीवनकाल में दो बार दीपावली मनाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को सभी भक्त मंदिर में पहुंच कर भगवान श्री राम का आशीर्वाद जरूर प्राप्त करें।
कालोनीवासियों ने ख़ुशी से स्वीकार किये अक्षत
मंदिर के प्रधान ने बताया कि सुबह रंजित एनक्लेव कॉलोनी के हरके घर जा कर अक्षत बांटे गये। कालोनीवासियों ने बहुत ही ख़ुशी से अक्षत स्वीकार किये।
कोलोनी के रहने वाले सुभाष शर्मा का कहना है कि ये हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। उन्होंने कहा कि वे भी जल्द ही अपने परिवार के साथ अयोध्या राम लला के दर्शन को जरूर जायेंगे।
सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ मंदिर में होगा हवन
प्रधान राजेश शर्मा ने बताया की भगवान राम जी की अयोध्या में मूर्ति स्थापना के उपलक्ष में सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ मंदिर रंकित एनक्लेव में 21 जनवरी को हवन का कार्यक्रम होगा। उसके अगले दिन 22 जनवरी को मंदिर में कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन किया जायेगा।
उससे पहले मंदिर में स्थापित राम भगवान की मूर्ति का दीपमाला किया जायेगा। कीर्तन के बाद आये हुए भक्तों के लिए भंडारे का भी इंतजाम किया गया है। ऐसे में उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि उस दिन पहुँच कर अपनी हाजिरी राम भगवान के सामने जरूर लगायें।
इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन कैप्टन बलबीर, प्रधान राजेश कुमार शर्मा, ज्वाइंट सेक्रेटरी रमेश संदल, कालोनीवासी राज कुमार, राकेश कुमार चौहान, विजय वर्मा ,होंडा जी, मदन लाल, संजीव वर्मा और सुभाष शर्मा मौजूद थे।