गूगल जल्द ही यूट्यूब पर यूजर एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) फीचर्स के साथ पेश करने की तैयारी कर रहा है। वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म वर्तमान में तीन नए एआई बेस्ड फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है, जिसका मोटिव लंबे वीडियो को नेविगेट करने में आसान करना कमैंट्स के साथ जुड़ना और एजुकेशनल मटेरियल से सीखना आसान बनाना है।
साथ ही प्लेटफार्म पर चैटबॉट भी आ रहा है जो आपके सवालों का जवाब भी देगा। आइए इन AI फीचर्स के बारे में बताते है-
- स्किप टू गुड पार्ट्स
स्किप टू गुड पार्ट्स जो AI फीचर उन लोगों के लिए काफी खास होने वाला है जो प्लेटफार्म पर लंबे बीडियो देखते हैं। जानकारी मुताबिक ये फीचर्स जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको बस नॉर्मल जैसे वीडियो डबल-टैप करके स्किप करते हैं उस ऑप्शन को यूज करना है इसके बाद आपको AI के जरिए हाइलाइट पार्ट पर जाने की सुविधा देगा।
बता दें कि फिलहाल यह AI वीडियो नेविगेशन टूल सिर्फ यूएस में यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि यह उन लोगों के लिए गेम चेंजर फीचर बन सकता है जो यूट्यूब के जरिए पढ़ाई करते हैं।
- कैटेगराइज कमैंट्स
यूजर क्रिएटर की वीडियो से कैसा फील कर रहे हैं और किस तरह के कमैंट्स कर रहे हैं इन्हें भी जल्द ही AI के जरिए हाइलाइट किया जाएगा। जिससे चैट में शामिल होना या ऑडियंस रिएक्शन के बेस पर नए कंटेंट आईडिया गेनेराते करना आसान बना देगा। फिल्हाल ये फीचर अभी टेस्टिंग में हैं और अगर आप भी बीटा को यूज करते हैं। तो इसका यूज कर सकते हैं।
वीडियो के कमेंट सेक्शन में जल्द ही Sort by Topics ऑप्शन दिखाई देगा। इसके बाद एआई जनरेटेड कमेंट समरी देखने को मिलेगी।
- AI Chatbot
वहीं तीसरे एआई फीचर का उद्देश्य इंटरैक्टिव और एजुकेशनल कंटेंट देखने वाले लोगों को बेहतर एक्सपीरियंस देना है। वीडियो देखते समय ऑडियंस को कंवर्सशनल AI टूल तक पहुंचने के लिए Ask बटन मिलने वाला है जो आपके वीडियो प्लेबैक को रोके बिना सभी सवालों का जवाब देगा।
अभी इनमें से कोई भी AI फीचर अभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन प्रीमियम मेंबर पहले से ही इनमें से कुछ फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं।