Gmail का यूज दुनिया भर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। लेकिन रोज कई ऐसे Spam Emails आते हैं जिनकी वजह से इनबॉक्स भर जाते है। ऐसे में कई बार तो जरूरी ईमेल भी मिस हो जाते हैं। हालांकि इससे बचने के लिए कंपनी इन्हें Unsubscribe करने का ऑप्शन भी देती है। इसके बावजूद इसके कुछ मामलों में ऐसा देखा गया है कि ये ऑप्शन कई बार तो विजिबल ही नहीं होता।
Unsubscribe का दिया गया ऑप्शन
कंपनी यूजर्स के लिए एक्सीरियंस को बेहतर करने केलिए समय समय पर नए नए फीचर और सर्विस पेश करती है। कंपनी ने एक बड़ा कमाल का फीचर लाई है। जिसके जरिए आप अब बिना ईमेल को ओपन किए ही किसी भी मेल को Unsubscribe कर पाएंगे।
ये फीचर उन स्पैम इमेल्स से भी बचाएगा जिसमें अक्सर कंपनियां ट्रैकर्स इन्सर्ट करके टारगेट करती हैं। एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए Unsubscribe करने का ऑप्शन आपको हर मेल के ऊपर ही दिख जाएगा, जिससे अब आपको थ्री डॉट ऑप्शन में भी जाने की जरूरत नहीं है।