गूगल ने कार्रवाई करते हुए 10 शादी डॉट कॉम समेत भारतीय ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है। गूगल ने यह कार्रवाई ऐप बिलिंग पॉलिसी के अनुपालन न करने पर की है। गूगल ने प्ले स्टोर से भारत के कई बड़े ऐप्स को हटा दिया है। जिसमें शादी डॉट कॉम, अल्ट बालाजी और नौकरी जैसे एप शामिल हैं। हालांकि बाद में केंद्र सरकार के ऐतराज जताने पर एप्स को वापस प्ले स्टोर पर जारी कर दिया गया।
इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया
इंडियन टेक और इंफ्रा ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि गूगल ने शादी डॉट कॉम, एल्ट बालाजी, भारत मैट्रोमनी, नौकरी, 99 एकड़, कुकू एफएम, कुआक-कुआक, स्टेज, ट्रूली मैडली और स्टेज ओटीटी जैसे एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।
कंपनियों को समय दिया गया था
गूगल का कहना है कि इन डेवलपर्स को तैयारी के लिए तीन साल से ज्यादा का समय मिला था। इसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद के तीन सप्ताह भी शामिल हैं। इसके बावजूद कंपनियों ने तैयारी नहीं की। गूगल का कहना है कि उसकी पॉलिसी पूरे इकोसिस्टम पर लागू हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाया जा रहा है।