गूगल ने नए साल की शुरुआत में फिर कई एम्प्लाइज को निकाल दिया है। कई कर्मचारियों को कंपनी से बाहर कर दिया है। कंपनी ने लागत में कमी के लिए यह फैसला लिया गया है। गूगल ने अपनी डिजिटल असिस्टेंट, हार्डवेयर और इंजीनियरिंग टीम में से कई कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। दूसरी तरफ इसका कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भी माना जा रहा है।
बता दें कि जिन लोगों की नौकरी गई है, उसमें वॉइस बेस्ड Google Assistant और ऑगमेंटेड रिएलिटी हार्डवेयर टीम के एम्प्लॉई भी शामिल हैं। अल्फाबेट इंक के स्वामित्व वाली कंपनी Google ने कहा है कि अभी कंपनी कॉस्ट कटिंग के लिए अपने इस अभियान को आगे भी जारी रखेगी।
गूगल ने बयान में कही ये बात?
Google के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा 2023 में प्रभावी कुशल और प्रभावी बनने और अपने संसाधनों को अपने सबसे बड़ी प्रोडक्शन के साथ अलाइन करने के लिए कई बदलाव किए हैं।
गूगल असिस्टेंट टीम से निकाले गए एम्पलाइज
प्रवक्ता ने आगे कहा कुछ टीमें इस प्रकार के डिपार्टमेंट वाइस बदलाव करना जारी रख सकती हैं। जिसमें वैश्विक स्तर पर कुछ भूमिकाओं को खत्म करना भी शामिल है। कंपनी ने कहा कि प्रभावित कर्मचारियों को नोटिस मिलना शुरू हो गया है और उन्हें Google में कहीं भी खाली पदों पर अवसर मिल सकते हैं। गूगल की इस छंटनी को लेकर सबसे पहले रिपोर्ट सीमफॉर ने दी थी कि गूगल असिस्टेंट टीम में छंटनी हो रही हैं।