ख़बरिस्तान नेटवर्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व भाजपा सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। यह जानकारी बुधवार को गंभीर के कार्यालय की ओर से दी गई। उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर एफआईआर दर्ज कराई और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।
आईएसआईएस कश्मीर के आईडी से आया मेल
गौतम गंभीर को 'आईएसआईएस कश्मीर' के नाम के एक मेल आईडी से जान से मारने की धमकी मिली है। बुधवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर मामले में एफआईआर दर्ज कराई और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। गंभीर पहले भी सुरक्षा चिंताओं के कारण चर्चा में रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें एक आतंकवादी संगठन से खतरा है, जिससें न केवल वह बल्कि उनका पूरा परिवार डरा हुआ है।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला
पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। जिसमें अलग-अलग राज्य के लोग शामिल है। 2019 में पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है। आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 2 विदेशी पर्यटकों सहित 27 लोग मारे गए। राज्य सरकार मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर रही है। पूरे देश इस समय आतंकी हमले के कारण गुस्से में है।