गुड मॉर्निंग जी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को मॉस्को में रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' से सम्मानित किया है। गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हैड कोच। पतंजलि आर्युवेद लिमिटेड ने बाजार में अपने 14 प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगा दी है। बेंगलुरु के एमजी रोड पर मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एक चलती बस में आग लग गई। बस में करीब 30 लोग सवार थे।
बीते दिन की बड़ी खबरें
पीएम मोदी को मिला रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को मॉस्को में रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' से सम्मानित किया है। पढ़ें पूरी खबर
गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हैड कोच
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया कोच बना दिया है। गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। खुद बीसीसीआई सचिव जयशाह ने इसका ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर
पतंजलि ने 14 प्रोडक्ट्स की बिक्री पर लगाई रोक
पतंजलि आर्युवेद लिमिटेड ने बाजार में अपने 14 प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पतंजलि ने इसकी जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर
बेंगलुरु में चलती बस में लगी भीषण आग
बेंगलुरु के एमजी रोड पर मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एक चलती बस में आग लग गई। बस में करीब 30 लोग सवार थे। ड्राइवर ने समय रहते बस रोककर सभी की बाहर निकाला, जिससे सबकी जान बच गई। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में भाजपा ने दिग्गज नेता को भेजा नोटिस
जालंधर वेस्ट हलके में वोटिंग से ठीक एक दिन पहले भाजपा में बड़ा भूचाल आ गया है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा के दिग्गज नेता ने आदमपुर में हुई कोर कमेटी ग्रुप की मीटिंग को सत्ताधारी पार्टी को लीक कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में गन पॉइंट पर महिला से लूट की कोशिश
जालंधर में देर रात कार सवार महिला से गन पॉइंट पर बाइक सवार बदमाशों ने लूटने की कोशिश की। बदमाशों से बचने के लिए महिला ने तेज स्पीड में कार को भगाया पर इस दौरान उसकी कार डिवाइडर से जा टकराई। पढ़ें पूरी खबर
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को आतंकियों के हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर समेत 5 जवान शहीद हो गए और हमले में 5 जवान घायल हो गए। हमले को लेकर सूत्रों से लगातार नई जानकारी सामने आ रही है। पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका में प्लेन के उड़ान भरते ही प्लेन का पहिया नीचे गिरा
अमेरिका के लॉस एंजिलिस में यूनाइटिड एयरलाइंस के प्लेन का उड़ान के दौरान एक पहिया आसमान से गिर गया। जिससे प्लेन में बैठे सैंकड़ों पैसेंजर्स की जान खतरे में पड़ गई। पढ़ें पूरी खबर
मानसून ने बिगाड़ा रसोई का बजट
देश में मानसून आ चुका है और सब्जियों के दाम भी बढ़ने शुरू हो चुके हैं। सब्जियों के दाम बढ़ने से महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। जिससे टमाटर, प्याज, गोभी और शिमला मिर्च समेत कई सब्जियां खराब हो गई हैं। पढ़ें पूरी खबर
महाराष्ट्र में बारिश कारण स्कूल-कॉलेज बंद, यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं टली
महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे और सतारा में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में गन पॉइंट पर लाखों रुपए की लूट
जालंधर के फिल्लौर में 3 नकाबपोश लुटेरों ने गन पॉइंट मनी एक्सचेंजर की दुकान से डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
10 जुलाई 2024 को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इस तिथि पर मघा नक्षत्र और व्यतिपाता योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं है। राहुकाल दोपहर 12:26 − 14:08 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा सिंह राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए अपनी वाणी में व्यवहार पर संयम बनाए रखने के लिए रहेगा। जीवनसाथी से यदि आपसे किसी बात को लेकर नाराजगी चल रही थी, तो आप उन्हे मनाने के पूरी कोशिश करेंगे और उनके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट भी लेकर आ सकते हैं।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। बॉस आपके कामों की तारीफ करेंगे और आप नौकरी में बदलने के प्रयास भी की भी कर सकते हैं, जो आपके लिए बेहतर रहेंगे।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपने सहयोग से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी और आप टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा करेंगे।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों से भरा रहेगा। आप अपने अनावश्यक खर्चो को लेकर परेशान रहेंगे। आपकी आय तो बढ़ेगी, लेकिन उसके साथ-साथ आपके खर्च भी बढ़ेंगे, जो आपको समस्याओं को बढ़ाएंगे।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। अपनों से चल रही अनबन दूर होंगी। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार में लोगों के सामने आ सकती है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप यदि किसी काम को करेंगे, तो आपको उसमें अधिक मेहनत करनी होगी, उसके बाद ही कोई सफलता मिलती दिख रही है। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी पार्ट टाइम कार्य की भी शुरुआत कर सकते हैं।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। संतान को किसी पुरस्कार के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा और आप यदि शेयर मार्केट में निवेश करेंगे, तो उससे भी आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए धन के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आर्थिक स्थिति की आपको चिंता रहेगी और कुछ नए संपर्कों का आप लाभ उठाएंगे। आपको अपने रोजमर्रा के कामों में बदलाव करने से बचना होगा।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके आसानी से मात दे पाएंगे।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। आपका किसी नए वाहन आदि की खरीदारी का सपना पूरा होगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। संतान के करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी दूर होती दिख रही हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को मन मुताबिक काम मिल सकता है।