बेंगलुरु के एमजी रोड पर मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एक चलती बस में आग लग गई। बस में करीब 30 लोग सवार थे। ड्राइवर ने समय रहते बस रोककर सभी की बाहर निकाला, जिससे सबकी जान बच गई।
बस से धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। बस में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें बस से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। जबकि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी उसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ड्राइवर ने बस रोक 30 पैसेंजर्स को बाहर निकाला
जानकारी के अनुसार जिस बस में आग लगी, वह कोरमंगला डिपो की है। आज सुबह एमजी रोड पर जैसे ही ड्राइवर ने बस चालू की, उसकी इंजन में आग लग गई। उसमें से तेज लपटें उठने लगी। आग की लपटें देख ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और सभी 30 पैसेंजर्स को बाहर निकाला।
जांच में जुटी टीम
बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (BMTC) के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बस में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।