दिवाली का त्योहार आने वाला है, ऐसे में पटाखों की भी जमकर बिक्री हो रही है। वही रविवार शाम को हैदराबाद के सुल्तान बाजार इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक अवैध पटाखा दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। धमाके के बाद आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। जिसके कारण 8 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। इस हादसे में एक रेस्टोरेंट पूरी तरह जल गया है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट फायर ब्रिगेड ऑफिसर ए वेंकन्ना ने कहा कि हमें रात 9.18 बजे कॉल आया। यहां आकर देखा तो भीषण आग लगी हुई थी। इसलिए अधिक गार्डों को बुलाया गया।
जानकारी के अनुसार पटाखा दुकान का नाम पारस फायरवर्क्स है। दुकान के पास कोई सर्टिफिकेट नहीं है। यह एक अवैध दुकान थी। इस आग के कारण रेस्टोरेंट को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि पुलिस जांच में जुट गई है। कहा जा रहा है कि अगर इलाके में कोई आवासीय क्षेत्र होता तो नुकसान और भी अधिक हो सकता था ।