पंजाब में कल शाम आई तेज आंधी और तूफान के कारण लोगों को लाखों का नुकसान हुआ और कई लोगों की जान भी चली गई। वहीं बरनाला के ट्राइडेंट ग्रुप के धौला प्लांट में और विधानसभा हलका दीनानगर के गांव पनियार में सरकारी शुगर मिल की नई बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। ट्राइडेंट ग्रुप काफी बड़ा प्लांट है। मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि शाम 7:00 बजे अंधेरी चलने के कारण अचानक प्लांट में आग लग गई।
गांवों में दहशत का माहौल
लोगों का कहना है कि आग इतनी भीषण है कि धौला के साथ लगते गांव रुड़ेके, पखोकलां, हंडाया सहित अन्य गांवों में आग की लपटे दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी है। आग भीषण होने के कारण आसपास के लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग को काबू करने में जुट गई। लेकिन तेज हवा और आंधी के कारण आग पर काबू पाने में मुश्किल आ रही है। वहीं आग लगने के कारण लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं इस घटना में किसी भी जानी माली नुक्सान की कोई सूचना नहीं मिली है।
जालंधर में शुगर मिल में लगी भीषण आग
पंजाब के विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन पड़ते गांव पनियार में स्थित सरकारी शुगर मिल की नई बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी हैं।
वहीं पुलिस प्रमुख हरप्रीत सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना का जायजा लिया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने से मिल काे कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। हालांकि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।