जालंधर वेस्ट हलके में वोटिंग से ठीक एक दिन पहले भाजपा में बड़ा भूचाल आ गया है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा के दिग्गज नेता ने आदमपुर में हुई कोर कमेटी ग्रुप की मीटिंग को सत्ताधारी पार्टी को लीक कर दी है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब उक्त नेता की तस्वीरें दूसरे नेता ने हाईकमान को भेज दी। जिसके बाद अब भाजपा पार्टी में इस सियासी भूचाल पर जल्द बड़ा एक्शन ले सकती है।
पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
सूत्रों के मुताबिक जब इस बारे में पार्टी हाईकमान ने उक्त नेता से पूछा तो वह बहाने बनाने लग पड़ा। सही जवाब न देने पर भाजपा ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है और 2 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। पार्टी उक्त नेता को 6 साल के लिए निष्कासित भी कर सकती है।
पैसों के गबन के भी लग चुके हैं आरोप
बता दें कि लोकसभा चुनावों में भी इस दिग्गज नेता के खिलाफ पार्टी के पैसों के घबन के आरोप लगे थे। लेकिन उक्त मामले ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। वहीं अब कोर कमेटी के मामले के लीक होने के बारे में पता चला तो कुछ नेता भाजपा के किसी ओर नेता पर शक करने लगे।
बड़ी कार्रवाई कर सकती है भाजपा
सूत्रों के अनुसार किसी नेता ने इस दिग्गज नेता की तस्वीरें आप पार्टी के नेताओं के साथ हाईकमान को जारी की तो बात का असल खुलासा सामने आया। अब कहा यह भी जा रहा है कि उक्त नेता के खिलाफ पार्टी द्वारा कार्रवाई होने के बाद वह पार्टी को अलविदा भी कह सकता है। लेकिन इस नेता को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है।