लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, पर इस बार भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। पर बावजूद इसके भाजपा NDA गठबंधन की पार्टियों के साथ मिलकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। इसे लेकर भाजपा ने 7 जून को एनडीए नेताओं की मीटिंग भी बुलाई है। जिसके बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। इस मीटिंग में शिवराज चौहान और मनोहर लाल खट्टर को भी दिल्ली बुलाया गया है।
जेपी नड्डा दे सकते हैं इस्तीफा
कहा जा रहा है कि भाजपा प्रधान जेपी नड्डा पर गाज गिर सकती है। क्योंकि लोकसभा चुनाव में पार्टी को जिस तरह के नतीजों की उम्मीद थी, उस तरह के नतीजे सामने नहीं आए हैं। जिस कारण जेपी नड्डा पर खतरा मंडरा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि जेपी नड्डा खुद पार्टी पद के अध्यक्ष से इस्तीफा दे सकते हैं।
शिवराज या मनोहर खट्टर बन सकते हैं नए अध्यक्ष
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए दो नाम जो सबसे आगे बताए जा रहे हैं उनमें शिवराज चौहान और मनोहर लाल खट्टर का नाम सबसे आगे है। इन दोनों नेताओं में से एक को पार्टी बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है।
पंजाब में भी हो सकता है बड़ा बदलाव
भाजपा में भी कई बदलाव कर सकती है। क्योंकि भाजपा पहली बार पंजाब में अकेले दम पर लोकसभा चुनाव लड़ रही थी और उसे उम्मीद थी कि वह पंजाब में 3 से 4 सीटे जीतेगी। इसके लिए पार्टी खूब जोर भी लगाया। खुद पीएम मोदी पटियाला, गुरदासपुर, जालंधर और होशियारपुर में रैली करने आए थे। बावजूद इसके भाजपा को पंजाब में कोई भी सीट नसीब नहीं हुई।