जालंधर में आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल का रोड शो आज रखा गया था। इस दौरान भारी फोर्स के साथ पूर्व सांसद रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल रोड शो में पहुंचे। शाम करीब साढ़े चार बजे वर्कशॉप चौक से शुरू हुआ रोड शो शाम करीब साढ़े 6 बजे बीआर अंबेडकर चौक खत्म किया गया।
BJP वर्करों ने किया जोरदार स्वागत
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रिंकू और अंगुराल का जोरदार स्वागत किया था। रोड शो के दौरान रिंकू और अंगुराल ने अली मोहल्ला पहुंच कर श्री गुरु वाल्मीकि महाराज के मंदिर में पहुंच कर दर्शन भी किए। भाजपा वर्कर्स द्वारा जमकर आतिशबाजी भी की गई। वहीं, बीआर अंबेडकर चौक में पहुंच कर उन्होंने बाबा साहिब का आशीर्वाद भी लिया।
पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
रोड शो को लेकर आप वर्करों ने विरोध का ऐलान किया था। इसे लेकर पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। पंजाब पुलिस की टीमों के साथ-साथ रूट पर एंटी रॉयड फोर्स को भी तैनात थी। ये रोड शो शाम करीब 4 बजे स्वामी विवेका नंदर चौक (वर्कशॉप चौक) से शुरू होना था।
मगर उक्त रोड शो करीब एक घंटा लेट शुरू हुआ। देर शाम डॉक्टर बीआर अबेडकर चौक पर पहुंचकर उक्त रोड शो खत्म हुआ। आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद दोनों का पहला रोड शो है। जिसमें दोनों नेता एक साथ लोगों से मिलेंगे।
AAP वर्करों ने किया विरोध
वहीं दूसरी और रोड शो के रूट पर मौजूद आप वर्कों शीतल अंगूराल और सुशील कुमार रिंकू का जमकर विरोध किया। उन्होंने हाथ में शीतल और रिंकू गद्दार है के पोस्टर पड़कर जमकर विरोध में नारेबाजी की और जब उनका रोड शो नजदीक पहुंचा तो काली झंडी भी दिखाई।